News Waali Dairy ब्लॉग एक ऐसा प्लेटफार्म जहां तार्किक और निष्पक्षता का समागम है। हमारा उद्देश्य समसामायिक मुद्दों को प्रस्तुत करना है जिनको मीडिया इंडस्ट्री दिखाने से हिचकती है। न्यूज वाली डायरी सिर्फ नाम नहीं इसकी पहचान भी निष्पक्षता से होगी, जहां सच्चाई का आईना दिखाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। मैं निम्मी झा, Central University of Punjab में मास कम्युनिकेशन की छात्रा हूं और इस ब्लॉग का संचालन कर रही हूं।
मैं यह ब्लॉग न केवल समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए, बल्कि अपनी लेखनी को लगातार सुधारने और निखारने के उद्देश्य से भी लिख रही हूं।न्यूज वाली डायरी ब्लॉग का संचालन कर रहीं हूं। नया अनुभव, नया उत्साह, लिखने की इच्छाशक्ति, देशभक्ति की भावना को लेकर अथक निरंतर अनवरत संकल्प के साथ अग्रसर रहूंगी। हमारे शब्दकोष में राष्ट्र सर्वोपरि की प्रासंगिकता दिखेगी।
अगर आप मेरे इस सफर में मेरे साथ हैं, तो मैं भरपूर कोशिश करगी हूं कि खुद को और अपनी लेखनी को निरंतर बेहतर बनाती रहू.......
Comments
Post a Comment